प्लास्टिक मुक्त शहर और स्वच्छता को लेकर डीएवी के विद्यार्थियों ने निकाली रैली

भिलाईनगर। डीएवी पब्लिक स्कूल आमदी नगर में छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाल कर प्लास्टिक मुक्त शहर और स्वच्छता के प्रति सजगता का संदेश दिया। रैली श्रीराम चौक, मिलन चौक और परी गार्डन से गुजरती हुई हुडक़ो का चक्कर लगाकर वापस स्कूल पहुंँची। इस दौरान बच्चों ने घर-घर जाकर लोगों से वन टाइम यूज प्लास्टिक को इस्तेमाल नहीं करने का निवेदन किया। साथ ही उन्हे बच्चों द्वारा बनाया गया पेपर बैग भी दिया गया तथा लोगों से साक्षात्कार लिया गया। इस दौरान बच्चों ने नृत्य व संगीत के माध्यम से लोगों में जागरूकता का संदेश फैलाया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद दिनेश यादव ने कहा प्लास्टिक की उपयोगिता में स्वतंत्रता न हो बल्कि इनके उपयोगों से क्या-क्या दुष्परिणाम सामने आ सकते है। कचरे और प्लास्टिक मुक्त शहर के लिए हम सबको जागरूक होना होगा। जिसकी शुरूआत हम सबको अपने घर से ही करना होगा। घर स्वच्छ तो शहर स्वच्छ होगा। शहर स्वच्छ तो देश स्वच्छ होगा। उन्होंने कहा कि, बच्चों का यह प्रयास कल्याणकारी कदम है। संगीतमय नृत्य ने हम सबका मनमोह लिया है। इस दौरान रैली में डीएवी स्कूल हुडक़ो के शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा उपक्षेत्रीय अधिकारी छत्तीसगढ़ प्रशांत कुमार भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *