नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की वजह से दुनिया भर के बाजार में इस समय डर और संशय का माहौल बना हुआ है। हालांकि इस बीच राहत भरी खबर है कि आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। कीमतें अपने पुराने स्तर पर बरकरार है। रविवार को देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर है। अगर हम बात करें मुंबई की तो वहां एक लीटर पेट्रोल के लिए लोगों को 109.98 रुपये देने पड़ रहे हैं। बता दें, जयपुर, भोपाल, कोलकाता में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है।
यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल
नए रेट के मुताबिक, आज भी देश में सबसे सस्ता पेट्रोल 82.96 रुपये लीटर के हिसाब से पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है तो डीजल भी यहां 77.13 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, महानगरों में मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 109.98 रुपये लीटर और दिल्ली में सबसे सस्ता 95.41 रुपये है।