दू पाईडील सुपोषण बर प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया

धमतरी । जिला प्रशासन धमतरी द्वारा कलेक्टर रजत बंसल एवं सीईओ जिला पंचायत के नेतृत्व में दु पईडील सुपोषण बर 24 नवम्बर को कार्यक्रम का आयोजन गंगरेल रेस्टहाउस से कुकरेल छत्तीसगढ़ीया मडई एवं कुकरेल से जबर्रा इको टूरिज्म तक साईकिल में सवार होकर धमतरी जिले के साथ.साथ अन्य जिलों के साईक्लिस्ट अपनी सहभागिता प्रदान किए। इसी कड़ी में रेडक्रास सोसायटी कालेजों एंव स्कूलों के वालेटियर्स, एनएसएस के वालेटियर्स एवं प्रभारी शिक्षकों ने इस जन.जागरूकता अभियान में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता प्रदान किए कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भेंट कर हायर सेकेण्डरी स्कूल रूद्री में सम्मानित किया गया। आदिवासी विकास विभाग सहायक आयुक्त डॉण्रेशमा खानए कौशल विकास विभाग के सहायक संचालक डॉ शैलेन्द्र गुप्ता, रेडक्रास सोसायटी जिला संगठक प्रदीप कुमार साहू शास पालिटेनिक कालेज रूद्री के वालेटियर्स प्राचार्य डी0एस0नेताम, व्याख्याता माखन लाल साहू राकेश वर्मा, नेमीचंद्र सोनवानी, दिव्याशु देवांगन पालीटेनिक कालेज रूद्री एवं स्टाफ सहित छात्र.छात्राओं की उपस्थिति में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भेट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त कौशल विकास विभाग के सहायक संचालक जिला संगठक ने अपने उदबोधन में कहा की नरवा गरवा घुरवा बाडी गौठान कार्यक्रम में लोगो को जन.जागरूकता के लिए पहल करने प्रेरित किया गया। एवं होने वाले फायदे के बारे में प्रकाश डाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *