धमतरी । किशोरी बालिकाओं के लिए लगाए जा रहे स्मार्ट गर्ल प्रोग्राम कैंप में विगत दिनों स्थानीय गैलक्सी स्कूल की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। जिसमें कक्षा 10वीं, 11वीं, 12वीं की 65 छात्राओं ने सहभागिता दी थी। उन बालिकाओं के उत्साहवर्धन के लिए बीजेएस धमतरी में स्मार्ट गर्ल रन भी आयोजित हुआ था। उन छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था। सभी 65 प्रतिभागी गल्र्स को स्मार्ट गर्ल सर्टिफिकेट बीजेएस धमतरी द्वारा प्रदाय किया गया। धमतरी जिले के संयोजक हरख जैन (पप्पू) ने छात्राओं को प्रदाय किया एवम् उनके उज्जवल भविष्य की सुखद कामना की। संस्था के प्राचार्य वीके साहू को भी स्मृति चिन्ह प्रदाय किया गया।