धमतरी । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरतुली के राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा कार्यक्रम अधिकारी आकाश गिरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में नियमित गतिविधियों के अंतर्गत तालाब स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें 41 स्वयंसेवकों ने अभियान में अपना श्रमदान दिया। तालाब के आसपास तालाब के रास्ते किनारे ,तालाब के घाट एवं आसपास की साफ सफाई किया गया तथा कचरे को एकत्रित कर उसका निपटान किया गया एवं तालाब किनारे स्थित मंदिरों की भी साफ. सफाई की गई। शाला के प्राचार्य टीआर नागवंशी ने इस कार्य हेतु बधाई दी तथा सरपंच भोजराज सिन्हा पंचगण एवं ग्राम वासियों ने स्वयंसेवकों के इस कार्य की सराहना की