धमतरी । कवासी लखमा मंत्री, वाणिज्यिक कर (आबकारी), उद्योग विभाग (प्रभारी मंत्री, जिला धमतरी छ.ग.) छत्तीसगढ़ शासन का आगमन धमतरी जिले में आज रविवार 1 दिसम्बर रविवार को विभिन्न शासकीय एवं संगठन संबंधित कार्यक्रमों के तहत हो रहा है, जिसका विवरण इस प्रकार है रायपुर से धमतरी आगमन पी.डब्लू.डी. रेस्ट हाउस लोहरसिंग धमतरी प्रात: 11 बजे, विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमि पूजन, लोकार्पण व सभा- खरतुली में दोपहर 12, आरक्षित (भोजन) पी.डब्लू.डी. रेस्ट हाउस लोहरसिंग धमतरी में दोपहर 02:30 बजे, एन.एस.यू.आई अंतर स्कूल/महाविद्याल प्रतिस्पर्धा समापन एवं पुरूस्कार वितरण समारोह कांग्रेस भवन धमतरी दोपहर 3 बजे, राजेश साहू ब्लाक अध्यक्ष मगरलोड के निवास में भेट ग्राम खिसोरा मगरलोड में शाम 04:45 बजे, धमतरी से कुरूद, मेघा होते हुए ग्राम खिसोरा,मगरलोड में कार्यक्रम – ग्राम खिसोरा, मगरलोड शाम 05 बजे प्रदेश, जिला, ब्लाक, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, एवं समस्त प्रकोष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण, सहित समस्त कांग्रेसजन उपरोक्त कार्यक्रमों में उपस्थिति प्रदान करने की अपील विजय देवंागन महामंत्री (कार्य एवं प्रशासनिक) जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी ने की है।