मेरठ । उत्तर प्रदेश के मेरठ के पल्लवपुरम फेस-2 के एक घर में शुक्रवार की सुबह तेंदुआ दिखा। इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। लोगों की सूचना पर पुलिस, प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। डीएफओ राजेश कुमार ने तेंदुआ होने की पुष्टि की है।
शुक्रवार सुबह घनी आबादी वाले पल्लवपुरम फेस-2 में एक घर के पास आठ फीट ऊंची दीवार को फांदते हुए तेंदुआ देखा गया। उसके बाद घर के लोग बाहर आ गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस, प्रशासन और वन विभाग को सूचना दी। तेंदुए की सूचना से खलबली मच गई। लोगों का कहना है कि तेंदुआ आठ फुट ऊंची दीवार फांद कर मकान में जा घुसा। घर के लोग दहशत में आ गए। इस सूचना के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस की टीम भी मौके पर है।
डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि पल्लवपुरम फेस-2 में तेंदुआ होने की सूचना मिली है। सूचना के बाद वन विभाग की टीमों को तेंदुआ रेस्क्यू कराने के लिए रवाना किया गया है। वह खुद भी मौके के लिए निकल रहे हैं। उनका कहना है कि मौके पर पहुंचने के बाद ही स्पष्ट तौर पर जानकारी दी जा सकेगी। वैसे तेंदुआ होने की सूचना है।