भिलाई। सांसद निवास घेराव के अंतिम दिन साजा-धमधा व बेमेतरा विधानसभा के कांँग्रेसजनों व किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष बेमेतरा अवनीश राघव व जिला अध्यक्ष दुर्ग तुलसी साहू के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य के चावल को केंद्रीय पुल में लेने की मांँग को लेकर सीएसपी अजित यादव को सांसद के नाम ज्ञापन सौंपा। उपस्थित कांँग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसानों के हित मे तत्काल बोनस की अनुमति प्रदान करते हुए चावल लेने की माँंग की गई। घेराव कार्यक्रम में भजन सिंह निरंकारी, सीजू एंथोनी, नीता लोधी, मोहनलाल गुप्ता, शिवकुमार वर्मा, नीलेश चौबे सहित भारी संख्या में कांँग्रेसी उपस्थित थे।