भिलाईनगर। छत्तीसगढ़ घासी घसिया समाज का प्रदेश स्तरीय चुनाव 24 नवंबर को बी.एम. वाय. रेलवे कॉलोनी चरोदा-भिलाई में आयोजित किया गया। इस प्रदेश स्तरीय चुनाव में भिलाई निवासी शत्रुघ्न सोनी राज कों समाज का दुर्ग जिला अध्यक्ष सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। प्रदेश भर से आए समाज के लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष देवधर नायक जशपुर को प्रदेश अध्यक्ष पर निर्वाचित किया। वहीं दो कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा रायपुर और बाबूलाल नायक चरोदा को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए घसिया समाज के लोगों ने इस सभा में हिस्सा लिया। समाज के लोगों में आपसी एकजुटता एवं सौहार्दपूर्ण से कार्यक्रम संपन्न कराया। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक भोज किया गया, इस कार्यक्रम में एम.एल.कुमार शंभूनाथ, तरसेम गोविंद रात्रे, राज कपूर, प्रमोद देवानंद आदि उपस्थित थे।