धमतरी । विकासखंड नगरी के ग्राम पंचायत-दुगली में जिला पंचायत धमतरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता गांधी ने क्षेत्र के प्रथम भ्रमण के दौरान ग्राम दुगली में बने गौठान का निरीक्षण करते हुए स्व-सहायता समूह के सदस्यों को निर्देेशित किया कि-गौठान में पशुओं की संख्या बढ़ाई जावें एवं पशु पालकों को प्रेरित करें कि अपने पशुओं को सुरक्षित गौठान में पहुंचावें। समय-समय पर पशु चिकित्सा विभाग से सहयोग लेकर पशुओं का टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान गौठान में कराये जावें। गांव के ब्रीडेबल पशुओं का सौ ए.आई. हेतु पशुधन विभाग से समन्वय स्थापित कर उक्त कार्य कराये जाने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने दिये। इसके अतिरिक्त गौठान में अजोला टैंक निर्माण हेतु कार्यस्थल का चयन कर भू-नाडेप का निर्माण करने पशुधन विभाग एवं कृषि विभाग के समन्वय से करने निर्देषित किया।
मखाना उत्पादन हेतु गौठान के पास की डबरी का तकनीकी रूप से मिट्टी परीक्षण कर मखाना उत्पादन के प्रक्रिया प्रारंभ करावें। वहीं दुगली ग्राम में जैविक सब्जी उत्पादन हेतु 10 बाड़ी का चिन्हांकन कर पोषण वाटिका का निर्माण उद्यानिकी विभाग के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें, जिसमें वर्टीकल मचान, मल्टी लेयर में सब्जी उत्पादन, पोषण वाटिका का भी निर्माण करावें। ग्राम जबर्रा के प्रारंभिक गौठान में नवाचार के जरिए मिट्टी व लकड़ी की संरचना से गौठान के चारों ओर घेराबंदी कर अजोला एवं ए.आई. हेतु ट्रेविस का निर्माण तथा पारंपरिक गौठान के पास चारागाह हेतु भूमि का चिन्हांकन करने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने दिये तथा स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को वर्मी खाद तैयार करने कहा।आंगनबाड़ी केन्द्र जबर्रा व दुगली में चिन्हांकित कुपोषित बच्चों को सुपोषण स्तर में लाने हेतु संबंधित परिवार से समन्वय कर बच्चों को एन.आर.सी. में दाखिल करने के निर्देश ग्राम पंचायत सचिव को दिये। ग्रामवासी औषधीय पौधों की भी नर्सरी तैयार करें। भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत नगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।