रासेयो शिविर के समापन पर मनमोहक लोकसंस्कृति की प्रस्तुति

धमतरी। ग्राम अटँग में आयोजित कुरुद कालेज के सात दिवसीय एन एस एस शिविर के समापन अवसर पर स्वयंसेवको द्वारा छत्तीसगढ़ी लोकपरम्परा की अनुपम छटा की प्रस्तुति की गई।विद्याथियों ने देर रात तक चले इस कार्यक्रम में लोकसंस्कृति से जुड़ी हुई प्रस्तुति देकर दर्शकवर्ग को बांधे रखा।प्रेरणापरक प्रहसन द्वारा भी लोगो का दिल जीता गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि लक्ष्मीकांता साहू जनभागीदारी अध्यक्ष थी। अध्यक्षता प्रमोद साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरुद ने की।श्रीमती साहू ने अपने मुख्य आतिथ्य में कहा कि रासेयो योजना विद्याथी को समाज मे जोडऩे और सहयोग भावना निर्मित में मदद करती हैएइससे बच्चों में रचनात्मकता का निर्माण होता है।अन्य अतिथियों ने भी अपने उदगार में एन एस एस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसका छात्र जीवन मे महत्व बताया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि देवव्रत साहू पार्षद नगर पंचायत कुरुद,गायत्री टेकराम साहू सरपंच अटँग, डॉ ओपी चंद्राकर प्राचार्य संत गुरु घासीदास शास. महा. कुरूद
रोशज साहू पंच, फत्ते लाल तारक पूर्व सरपंच भागवत साहू अध्यक्ष ग्रामीण साहू समाज, हेमंत साहू ,योगेश साहू पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कुरूद कॉलेज, इकाई 01 कार्यक्रम अधिकारी डॉ फिरोज कुमार सोनवानी इकाई 02 कार्यक्रम अधिकारी मैम शिबा वंजारी एवं पुष्कर कुमार साहू एनएस एस मीडिया प्रभारी के साथ अन्य उपस्थित जनभागीदारी सदस्यगण व अन्य गणमान्य जन सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। स्वयंसेवको ने पूरे 7 दिनों तक अपने रचनात्मक कार्यो से गांववालों का दिल जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *