वीर मेला राजाराव पठार 9 दिसंबर को

मुख्य अतिथि होंगे महामहिम राज्यपाल
धमतरी। गोंडवाना गोंड महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्षएवीर मेला आयोजन समिति राजाराव पठार के अध्यक्ष शिशुपाल शोरी विधायक कांकेर एवं अंतागढ़ विधायक अनूप नाग के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ सुश्री अनुसूईया उइके से राजभवन रायपुर में पूरे प्रदेश भर के पदाधिकारियों द्वारा सौजन्य भेंट मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किए। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पांचवी अनुसूची एवं पेसा कानून का पालन हेतु अनुसूचित जनजाति बाहुल्य जिलों के कलेक्टरों की बैठक लेंगे। उन्होंने कहा कि पांचवी अनुसूची क्षेत्र में ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत बनाकर आदिवासी हितों के लिए बनाए गए प्रावधानों का उल्लंघन हुआ है। इस हेतु मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ एवं महामहिम राष्ट्रपति को अवगत कराया गया है। विधायक श्री शोरी द्वारा 9 दिसंबर को वीर मेला राजा राव पठार में मुख्य अतिथि हेतु समय प्रदान करने का आग्रह को स्वीकार करते हुए उक्त तिथि में महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा राजाराव पठार आने का आश्वासन दिए । अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रांताध्यक्ष आरएन ध्रुव द्वारा राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद शंकर नगर रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य स्तरीय आंकलन परीक्षा की तिथि को 12 दिसंबर के बाद आयोजित करने हेतु महामहिम को ज्ञापन सौंपे ।सरगुजा जिला के जिला अध्यक्ष संदीप पैकरा द्वारा उच्चाधिकारियों द्वारा प्रताडि़त किए जाने की शिकायत किएए कवर्धा जिला के जिलाध्यक्ष आसकरण धुर्वे द्वारा बैगा जनजातियों के घरों को फारेस्ट विभाग द्वारा तोड़े जाने की शिकायत की गई। फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग एम आर ध्रुव द्वारा की गई। बलौदा बाजार के जिलाध्यक्ष श्रीराम ध्रुव द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह के जन्म स्थली सोनाखान में शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर 10 दिसंबर को आतिथ्य स्वीकार कर सोनाखान आने का न्योता दिए। इस अवसर पर गोंडवाना गोंड महासभा महिला प्रभाग के राष्ट्रीय महासचिव कांतिनाग, राजभवन के अधिकारी हरबंस मिरी, मोहित ध्रुव, गणेश ध्रुव, जनक ध्रुव, एचके सिंह उईके, अंजोर सिंह सिदार, हीरालाल पैकरा, रुखमणी ध्रु्रव,लक्ष्मी मरकाम, मान कुंवर धूमकेती, तामेश्वर ठाकुरए यामिनी नेताम, पुनीत मंडावी सहित बड़ी संख्या में सामाजिकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *