चार ग्राम पंचायतों के सैकडो लोग हुए बैठक में शामिल
काँग्रेस नेता संजय नेताम ने कहा मुख्यंमंत्री से जल्द मिलेगा एक प्रतिनिधि मंडल
गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 22 किलोमीटर दुर ग्राम तौरेंगा में टाईगर रिजर्व उदंती अभ्यारण्य के चार ग्राम पंचायतों तौरेंगा, साहेबिनकछार, जांगडा, अमाड के सैकडो ग्रामीणों पंचायत प्रतिनिधियों ग्रामीण मुखियाआंे की आज शुक्रवार को बैठक आयोजित किया गया बैठक की अध्यक्षता ग्राम पंचायत तौरेंगा के सरपंच बनसिंह सोरी थे एंव बैठक में विशेष रूप से वरिष्ठ कंागे्रस नेता व जनपद सदस्य संजय नेताम को आमंत्रित किया गया था इस दौरान चार ग्राम पंचायतों के दर्जनों ग्रामों से पहुचे लोगो ने कहा कि टाईगर रिजर्व क्षेत्र होने का हवाला देकर यहा विकास कार्यो पर वन विभाग द्वारा रोक लगाई जा रही है जिसके चलते क्षेत्र के हजारो आदिवासी ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाए नही मिल पा रही है 21 वीं सदी में भी इस क्षेत्र के लोग लाटटेन के रौशनी में जीवन यापन करने मजबूर हो रहे है कई बार बिजली लगाने की मांगं को लेकर आवेदन देते आदिवासी ग्रामीण थक चुके है लेकिन इन ग्रामो मंें बिजली नही लगाया जा रहा है जिसके चलते क्षेत्र में विकास के कोई भी कार्य नही हो पा रहा है, सडक स्वास्थ्य शिक्षा जैसे बुनियादी सुविधाओ के लिए तरस रहे है इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय नेताम ने कहा कि क्षेत्र के समस्याओं के समाधान के लिए उनका संघर्ष हमेशा जारी रहेगा उन्होने कहा ग्रामीणो को चिंता करने की जरूरत नही है प्रदेश मंे गरीब किसान आदिवासियों की सरकार बनी है इस क्षेत्र के समस्याओं के समाधान के लिए एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से रायपुर में मुलाकात करेंगे और उन्हे समस्याओं से अवगत कराऐंगे उन्होने कहा मुख्यमंत्री समस्याओ से अवगत कराने पर निश्चित रूप से समस्याओं का समाधान होगा जिस पर सभी ग्रामीणों ने एक प्रतिनिधि मंडल का गठन किया है जो एक सप्ताह के भीतर मुख्यमंत्री से मुलाकात करनें रायपुर जाएगी। इस दौरान बैठक में प्रस्ताव पास किया गया ग्राम पंचायत तौरेंगा ,अमाड, जांगडा, साहेबिनकछार के सभी आश्रित ग्रामों पाराटोला में बिजली लगाने झरियाबाहरा से देवभोग तक नेशनल हाईवें को नया सडक बनाने डुमरपडाव से पक्की सडक ,जुगांड से अमाड देवझर अमली सडक निर्माण के साथ बम्नहीझोला साहेबिनकछार सडक निर्माण पुल पुलिया निर्माण सहित विभिन्न समस्याओं के सबंध में प्रस्ताव पास किया गया । बैठक में प्रमुख रूप से उपसरपंच तौरेंगा अनुप कुमार कश्यप, पुस्तम सिंह मंांझी, धर्नुजन अभिराम मरकाम, बुधिया बाई, सुरेश कुमार, तुलाराम कुष्ठाराम, हिरन बाई,गोमती बाई, बुधियारिन बाई, सुकबती बाई, सुकमनी, सुरती गोकूल राम, सुमेर सिंह, भोलाराम, उदर सिंह, मदन सिंह, गोपाल राम ठाकुर, देवीसिंह, दल्लुराम यादव, देवनाथ बालाराम, माधव सिंह, हरेश कुमार कश्यप, हिरा सिंह, श्रीराम नागेश, बासूराम, तुलाराम सोरी, हिरा सिंह नागेश, युमेन्द्र कश्यप, बलराम सिन्हा, भोलाराम यादव, भजन लाल नागेश, हेमंत कुमार, ललित सिन्हा सहित सैकडो की संख्या में चार ग्राम पंचायत के सैकडो लोग उपस्थित थें ।