चेन्नई। देश जब ठंड के आगोश में समाने को तैयार है उसी बीच तमिलनाडु में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी जताई है कि शुक्रवार को तमिलनाडु के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके मद्देनजर सरकार ने 3 जिलों में एहतियान स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी घोषित कर दी है। कांचीपुरम, वेल्लोर और चेंगलपेट में भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। इसे लेकर इन तीनों जिलों में छुट्टी घोषित की गई है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए मद्रास यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को होने वाली परीक्षाओं को भी कैंसल किया गया है। शुक्रवार को होने वाली परीक्षाओं की अगली तारीख प्रबंधन द्वारा बाद में घोषित की जाएगी।तीनों जिलों के कलेक्टर द्वारा स्कूलों और कॉलेजों को शुक्रवार को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। सेरकाडू, कटपादी में मौजूद तिरुवल्लुवर यूनिवर्सिटी ने भी तय कार्यक्रम के मुताबिक गुरुवार को होने वाली परीक्षाओं को कैंसल कर दिया। गुरुवार को होने वाली एक्जाम अब 3 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। पिछले 24 घंटों से चेन्नई में बारिश का दौर जारी है। धीरे धीरे बारिश जोर पकड़ रही है। मिनमबक्कम सेंटर ने 45 एमएम और नुनगमबक्कम में 22 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा भी चेन्नई के कई इलाकों में पिछले 24 घंटों में बारिश ने जोर दिखाना शुरू कर दिया है।