नई दिल्ली। भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को अपनी सफाई पेश की। उन्होंने कहा, ‘मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया। लेकिन यदि किसी को ठेस पहुंची तो माफी मांगती हूं।’ साथ ही उन्होंने नाम लिए बगैर राहुल गांधी पर हमला किया। उन्होंने कहा सदन के एक सदस्य ने मुझे आतंकी कहा जबकि मुझ पर अभी कोई आरोप साबित नहीं हुआ है। बिना आरोप आतंकी कहना गैर कानूनी है। मुझे शारीरिक और मानसिक तौर प्रताडि़त किया गया। प्रज्ञा ने आज भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। प्रज्ञा ठाकुर ने पहले ही सफाई देते हुए बताया कि उन्होंने गोडसे के लिए कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा, ‘मैंने ए. राजा को तब टोका जब उन्होंने उधम सिंह का नाम लिया। उसके बाद स्पीकर ने मुझे बैठने के लिए कहा और मैं बैठ गई।’विवादित बयानों के कारण लगातार सुर्खियों में रहने वाली प्रज्ञा ठाकुर के कारण पार्टी नेतृत्व को कई बार शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है।