नई दिल्ली। मजबूत भारतीय टीम से पाकिस्तान की कमजोर और युवा टीम का डेविस कप का मुकाबला यहां होना है। उम्मीद है कि यहां शुरू होने वाले डेविस कप मुकाबले में भारतीय टीम कमजोर पाकिस्तान की चुनौती को आसानी से पार कर लेगी। नाटकीय परिस्थितियों के बाद भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबलों को तटस्थ स्थल पर आयोजित कराने का फैसला किया गया। ये मुकाबला आज यानी शुक्रवार 29 नवंबर को दोपहर डेढ़ बजे से होगा। स्थल पर अंतिम समय तक अनिश्चितता बनी रही जिससे दोनों टीमों में खिलाडि़यों के चयन को लेकर संदेह रहा। आखिर में अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने इस मुकाबले को नूर-सुल्तान में कराने का फैसला किया क्योंकि उसके स्वतंत्र पंचाट ने पाकिस्तान टेनिस महासंघ की समीक्षा की अपील ठुकरा दी थी। सुमित नागल, रामकुमार रामनाथन और अनुभवी लिएंडर पेस जैसे खिलाड़ियों की उपस्थिति से भारत के आसानी से जीतने की उम्मीद है जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी अब भी आइटीएफ फ्यूचर्स स्तर के टूर्नामेंट में छाप छोड़ने में जूझ रहे हैं।इस मुकाबले की विजेता टीम मार्च में क्रोएशिया में होने वाले 2020 में विश्व ग्रुप क्वालीफायर में जगह बनाएगी।