नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे अपनी पहली आधिकारिक विदेश यात्रा पर गुरुवार को राजधानी दिल्ली पहुंच गए हैं। राजपक्षे के साथ उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल में उनके सचिव पीबी जयसुंदेरा और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के सलाहकार ललित वीरातुंगा भी भारत आए हैं, जिनकी अगवानी केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने की। वह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे । वह आजशुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए चर्चा करेंगे । नई दिल्ली में मोदी-राजपक्षे की बैठक का भी महत्व है क्योंकि तत्कालीन राष्ट्रपति रहे गोताबाया के भाई महिंदा के कार्यकाल के दौरान दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण हो गए थे। भारत सरकार श्रीलंका में नई सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है और उम्मीद जताई है कि यह द्वीप राष्ट्र में रहने वाले तमिल समुदाय की आकांक्षाओं को पूरा करेगी।