रायपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. एस भारतीदासन ने नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित चुनाव व्यय की सीमा का पालन करने को कहा है। उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एम सी एम सी) का गठन किया है। कई बार निर्वाचन के दौरान राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों द्वारा राजनैतिक लाभ पाने के लिए पेड न्यूज का सहारा लिया जाता है। पेड न्यूज को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में बाधक मानते हुए इस पर निगरानी करने के लिए जिला स्तर पर मीडिया अनुप्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है और जिला स्तर पर एक प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। टेलिविजन, केबल, रेडियो, प्रिन्ट आदि के माध्यम से प्रसारित/ प्रकाशित होने वाले विज्ञापन तथा संदिग्ध पेड न्यूज की जाॅच की जाएगी। पेड न्यूज होने पर मीडिया के प्रचलित विज्ञापन दर के आधार पर व्यय का आकलन पर संबंधित अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय हिसाब में जोड़ा जाएगा।