छात्रो को बताया संविधान और कर्तव्यों का महत्व

धमतरी। माँ दन्तेश्वरी हाई स्कूल रत्नाबांधा, धमतरी में 26 नवम्बर को भारतीय संविधान अंगीकार की 70 वीं वर्षगांठ पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अनिता यादव के मार्गदर्शन में संविधान दिवस मनाया गया। विद्यालय के कक्षा 9वीं के छात्रों ईशा साहू एवं डेमिन देवांगन के द्वारा संविधान के प्रस्तावना का वाचन किया गया। कक्षा 6 वीं की छात्रा दिव्यांशी देवांगन एवं संगीता साहू के द्वारा संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला गया। विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा बताया गया कि भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था। संविधान सभा का निर्माण समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव आंबेड़कर के 125 वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवम्बर 2015 से संविधान दिवस मनाया गया। आंबेडकर जी ने भारत के महान संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में में 26 नवम्बर 1949 को पूरा कर राष्ट्र का समर्पित किया। गणतंत्र भारत में 26 जनवरी 1950 से संविधान अमल में लाया गया। कार्यक्रम के अन्त में सभी छात्र छात्राओं को संविधान के महत्वो एवं अधिकारो के बारे में बताया गया। सभी उपस्थित शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं के द्वारा शपथ ग्रहण किया गया।
माध्य शा जालमपुर में संविधान दिवस पर हुआ शपथ एवं निबंध कार्यक्रम
जालमपुर जेपीजी फोटो है।
शासकीय माध्यमिक शाला जालमपुर मे ं26 नवम्बर को भारतीय संविधान दिवस मनाया गया तथा विद्यार्थियों को भारतीय संविधान की जानकारी दी गई इस अवसर पर प्रार्थना के बाद सभी विद्यार्थियों को संविधान के नियमो अनुच्छेदों का पालन करने हेतु संस्था प्रमुख और शहरी क्षेत्र के संकुल प्रभारी अधिकारी दीपक शर्मा द्वारा विद्यार्थिय़ो को शपथ दिलाई गई तथा विद्यार्थियों को संविधान के उद्देशिका को पढ़कर सुनाया गया। बताया गया कि हमारे संविधान निर्माता श्री भीमराव अंबेडकर और उनकी समिति द्वारा 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में संविधान निर्माण का कार्य पूर्ण किया गया। इस अवसर पर संस्था में नागरिकों के संविधान के अंतर्गत प्राप्त मौलिक अधिकार और कर्तव्य के बारे में भी बताया गया। विद्यार्थियों को बताया गया कि पूरे विश्व में भारत का संविधान श्रेष्ठ माना गया है क्योंकि इनमें जनता का जनता के लिए जनता के द्वारा शासन के प्रावधानों को बताए गये है। संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न कक्षाओं में नागरिकों के मौलिक अधिकार और कर्तव्य पर वाद विवाद और संविधान के अनुच्छेद पर व्याख्यान शिक्षकों द्वारा दिए गए किए गए। संविधान दिवस कार्यक्रम में एकार्यक्रम प्रभारी शिक्षक तन्मय गोस्वामी तथा शिक्षिका कुमारी शैलेंद्र तुर्रे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *