ग्रामीण पर एक साथ तीन भालूओं ने हमला किया और नोंच ली उसकी पीठ, जानिए फिर क्या हुआ …

कोंडागाव। जिले में आने वाले अमरावती परिक्षेत्र सुबह बीच जंगल में भालूओं ने एक ग्रामीण पर हमला कर घायल कर दिया जिसमें ग्रामीण को चोट आई है जिसे एंबुलेंस की सहायता से कोंडागांव जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां घायल का इलाज जारी है।मिली जानकारी के मुताबिक, अमरावती वन परिचेत्र के अंतर्गत देउरबाल बीट के चिगड़ाबेड़ा में बुधवार की सुबह धान का भारा बांधने के लिए रस्सी ढूंढने जंगल की ओर गये भक्तु पिता चमरू पर एक साथ तीन भालूओ ने हमला बोल दिया। जिससे भक्तु बुरी तरह घायल हो गया। हालांकि वन विभाग के मैदानी अमले की इसकी सूचना मिलते ही तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर घायल युवक को जिला हॉस्पिटल भेजा गया।
वहीं वन अमले द्वारा ग्रामीण को उपचार के लिए सहयोग राशि के साथ अस्पताल भेजा गया। ज्ञात हो कि, इस इलाके में पिछले तीन माह में यह दूसरी घटना है। आपको बता दे कि अमरावती व माकड़ी रेंज के अंतर्गत जंगली जानवर देखने को मिलते हैं। जो कि, काफी खतरनाक माने जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *