सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पात्र वार्डवासी हितग्राहियों को ATM कार्ड वितरित

रायपुर। नगर पालिक निगम में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अध्यक्ष एवं दानवीर भामाशाह वार्ड क्रमांक 26 के पार्षद सुन्दरलाल जोगी ने नगर पालिक निगम के जोन 2 के अंतर्गत आने वाले दानवीर भामाशाह वार्ड नम्बर 26 के मिनी माता चौक के पास शासन की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पात्र वार्डवासी हितग्राहियों को नगर पालिक निगम के गरीबी उपशमन एवं समाज कल्याण विभाग की योजना के अंतर्गत आईडीबीआई बैंक के एटीएम कार्ड ससम्मान प्रदत्त किये।
श्री जोगी ने कहा कि बैंक एटीएम कार्ड मिलने से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पात्र हितग्राहियों को पेंशन प्राप्त करने नगर निगम कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उनकी पेंशन राशि हर माह उनके बैंक खाते में नगर निगम द्वारा शासन की योजना के तहत निर्धारित पूरी राशि जमा करवा दी जायेगी, जिसे वे बैंक एटीएम में जाकर हर माह आसानी से निकाल सकेंगे। एमआईसी सदस्य श्री जोगी ने हितग्राहियों से बैंक एटीएम कार्ड देते हुए अनुरोध किया कि वे एटीएम कार्ड का स्वयं उपयोग करें, किसी को भी ना तो एटीएम कार्ड देवें, ना ही किसी भी हालात में किसी को भी एटीएम कार्ड की पिन की जानकारी देवें, ताकि उनकी पेंशन राशि बैंक खाते में सुरक्षित रह सके एवं उनके ( हितग्राही ) के काम आ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *