मुंबई । महाराष्ट्र में बुधवार सुबह 8 बजे विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हुआ। विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकरविधायकों को पद और गोपनियता की शपथ दिला रहे हैं। इस बीच राज्य में शपथ ग्रहण की तैयारियां भी जोरों से चल रही है। महाराष्ट्र के मनोनीत मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। थोड़ी देर में अहमद पटेल से मिलेंगे शरद पवार। सोनिया गांधी को शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण देंगे शरद पवार। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर दोपहर 2 बजे तीनों दलों के नेताओं की बैठक। छगन भुजबल, आदित्य ठाकरे ने विधायक के तौर पर शपथ ली।शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे का भी सुप्रिया ने गर्मजोशी से स्वागत किया।