मप्र कैबिनेट की अहम बैठक आज

भोपाल । मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक मंत्रालय में होगी। बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।प्रदेश में अब निजी क्षेत्र में अस्पताल खोलने के लिये 100 बिस्तरों की अनिवार्यता को खत्म किया जा रहा है। अब निजी निवेशक जो कि मप्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश करना चाहते हैं, उनको 30 बिस्तरों का अस्पताल खोलने की अनुमति मिल सकेगी। जिससे कि प्रदेश के दूर- दराज के क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके।
कैबिनेट में बुधवार को हेल्थ केयर इन्वेस्टमेंट पॉलिसी 2012 और मप्र स्वास्थ्य क्षेत्र निवेश प्रोत्साहन योजना 2016 के स्थान पर मप्र स्वास्थ्य क्षेत्र निवेश प्रोत्साहन नीति 2019 का प्रस्ताव पेश होगा, जिसे हरी झंडी मिल सकती है। कैबिनेट मंत्रालय में प्रात: 11.00 बजे से होगी, जिसमें कुल 19 प्रस्ताव पेश होंगे, जिसमें यह महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी शामिल हैं। प्रस्ताव में तर्क दिया गया है कि 100 बिस्तरों की अनिवार्यता के कारण बड़ी निवेश राशि की जरुरत पड़ती थी, जिस कारण कई निवेशक चाहकर भी इस क्षेत्र में भागीदारी नहीं निभा सकते थे। इस कारण ही 100 बिस्तारों की अनिवार्यता को समाप्त कर 30 बिस्तरों का किया जा रहा है, जिससे कि अस्पतालों के लिये निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा मिलेगा और छोटे निवेशकों को आकर्षित किया जा सकेगा। इसी तरह कैबिनेट में प्रदेश के 89 आदिवासी विकास खंडों में स्वास्थ्य विभाग के तहत संचालित स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये सुषेण चिकित्सक प्रोत्साहन योजना लागू किये जाने संबंधी प्रस्ताव भी पेश होगा, जिसे मंजूरी मिल सकती है। इससे प्रदेश के अति पिछड़े विकास खंडों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *