मुंबई। महाराष्ट्र में लंबे राजनीतिक गतिरोध के बाद अब तीन दलों के गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व एनसीपी और कांग्रेस व कई छोटी पार्टियों के सहयोग से महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की सरकार बनने जा रही है।हालांकि राज्य में डिप्टी सीएम और मंत्रिमंडल को लेकर अभी तक कोई नाम सामने नहीं आया है।लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि एनसीपी और कांग्रेस की तरफ से एक-एक डिप्टी सीएम होगा।अभी अभी सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाकर डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने वाले शरद पवार के भतीजे अजित पवार को भी महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है।एनसीपी नेता शरद पवार आज दोपहर अपनी पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई है।मंत्रिमंडल गठन को लेकर शरद पवार के घर विचार मंथन जारी है। खबर है कि इस बैटक में अजित पवार को मंत्री बनाए जाने को लेकर फैसला होगा।खबर ये भी है कि इस बैठक में शरद पवार के साथ साथ अजित पवार भी शामिल हो सकते हैं।