आर्ट ऑफ लिविंग धमतरी ने किया पैड वुमन का अभिनंदन

धमतरी। छत्तीसगढ़ की पैड वुमन सुमिता पंजवानी का उनकी अभिनव सफलता के लिए उनकी आर्ट ऑफ लिविंग टीम धमतरी ने उनके घर पहुंचकर अभिनंदन किया। आर्ट आफ लिविंग टीम ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी।
इस अवसर पर सुमिता पंजवानी ने अपनी इस सफलता को एक सपने का सच होना बताते हुए कहा ड्रीम कम्स टू उन्होंने कहा कि तीन साल पहले का एक समय था जब हम नहीं जानते थे कि यह कैसे संभव होगा लोगों से अपनी बात कह कर हमें कभी अनदेखा पन और कभी उपहास का सामना करना पड़ता था। पर आज मैं कर सकती हूं कि सपने चाहे किसी के भी हों पर सपने बड़े अहमियत रखते हैं। सुमिता ने बताया कि सरकार की स्टार्टअप योजना के तहत उन्हें एक मौका मिला जिसमें देश के बहुत से कांसेप्ट आमंत्रित किए गए थे उनकी इस कांसेप्ट को चयन कर्ताओं ने खूब सराहा । उन्हें कृषि विश्वविद्यालय से एक गाइड वैज्ञानिक उपलब्ध कराया गया जिनकी मदद से उन्हें यह सफलता मिली। सुमिता ने गुरुदेव श्री श्री रविशंकर और आर्ट ऑफ लिविंग को अपनी प्रेरणा का स्रोत बताते हुए कहा कि उनकी कृपा से सब कुछ संभव हो जाता है। आर्ट ऑफ लिविंग धमतरी इकाई की ओर से रमाकांत, सरोज, कोमल थवाइत, श्रीमती पी थवाइत, संतोषी निंबाडकर, राजकमल शर्मा, सुनीता शर्मा, पीएन साहू, दर्शन बैद, गुरु शरण साहू, भानु प्रताप धीवर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *