युवा महोत्सव में ग्राम बेलतरा का दबदबा

धमतरी। युवा महोत्सव विकासखंड स्तरीय 2019-20 में ग्राम बेलतरा के कलाकारों द्वारा विविध विधाओं में भाग लिया जिसमें सभी विधाओं में अपना स्थान प्राप्त कर अपना व अपने ग्राम की ख्याति बढ़ाया। 40 वर्ष से कम उम्र में दुष्यंत कुमार सिन्हा ने पारंपरिक वेशभूषा में प्रथम और किवज़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। संजय साहू बांसुरी में तृतीय स्थान 40 वर्ष से अधिक उम्र में पारंपरिक वेशभूषा में ईश्वर सिन्हा द्वितीय,तबला वादन में द्वितीय,गेड़ी में द्वितीय, हारमोनियम वादन में श्रवण सिन्हा प्रथम, भंवरा में द्वितीय,खेलन यादव भावरा में प्रथम, गेड़ी में बालाराम नागवंशी प्रथम, लोकगीत में श्रवण सिन्हा व ग्रुप प्रथम, नाटक में ईश्वर सिन्हा व ग्रुप द्वितीय, राउत नाचा में बालाराम नागवंशी ग्रुप प्रथम स्थान प्राप्त किए। इनके सदस्य रोशन विश्वकर्मा, ध्रुव कुमार यादव, तामेश्वर सिन्हा, लेखन सिन्हा,राम भगत साहू ,भुवन सिन्हा,उदय राम सिन्हा, शिवाजी यादव, खेलन यादव थे। सभी कलाकारों को ग्राम पंचायत सोरम से सरपंच नरेश यादव ,उपसरपंच जीवन साहू व पंचगण, धमतरी से नाट्य रंगकर्मी अकाश गिरी गोस्वामी, राजकुमार सिन्हा, गौतम साहू ,वैभव रणसिंह ने बधाई दिए। ग्राम से श्यामसुंदर सिन्हा, गोरख गजेंद्र भगवती देवांगन प्रधान अध्यापक और समस्त ग्राम वासियों ने कलाकारों को गांव का नाम रोशन करने व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *