परिजनों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर लगाया लापरवाही का आरोप, किया जांच की मांग
धमतरी। कुरूद ब्लॉक के परखंदा गांव में आंगनबाड़ी में खेल रही एक 3 साल की मासूम बच्ची की 14 जुलाई को सर्पदंश से मौत हो गई थी। वही बच्ची के परिजन जिला प्रशासन से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग किया है।
दरअसल परखंदा गांव की रहने वाली 3 वर्षीय हसीना यादव पिता अजित यादव 14 जुलाई को 9 बजे पढऩे के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 3 में गई थी। इस दौरान खेलते समय हसीना यादव को जहरीले सांप ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई। वही मृतक बच्ची के पिता अजित यादव ने आरोप लगाया है कि सांप काटने के बाद बच्ची का देखभाल और उपचार नही किया गया। साथ इसकी जानकारी उन्हें नही दिया गया पिता अजित यादव का कहना है कि जब बच्ची हसीना यादव बेहोश हो गई तो उसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लता बंसोड़ व सहायिका ने दूसरे के घर सुला दिया और उसे अकेला छोड़ कर आ गए यंहा तक उस मासूम बच्ची को देखने भी नही गया। वही जब मृतक बच्ची के माता और पिता को जब सूचना मिला तो करीब 12 बजे घर पहुँचे और अस्पताल ले गए जंहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ऐसे में समय पर इलाज नही मिलने से बच्ची की मौत हो गई। इस पूरे मामले में बच्ची हसीना यादव के परिजनों ने आगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इसके साथ ही पिता अजित यादव ने जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन से किया है। फिलहाल जिला प्रशासन का कहना है कि बच्ची की मौत को लेकर शिकायत प्राप्त हुआ है और जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाएगा।