कुरूद/धमतरी। सतनामी समाज ब्लाक कुरूद का चुनाव कार्यक्रम 24 नवम्बर को सतनाम भवन डिपोरोड कुरूद मे सुबह 9 बजे से रखा गया था। ब्लाक अध्यक्ष पद के निर्वाचन मे ग्राम बगैाद निवासी भावसिंग डहरे 46 मत पाकर विजयी हुए जबकि ग्राम सोनपुर निवासी रामकुमार अषोक बंजारे 42 मत हासिल कर अध्यक्ष पद से वंचित रह गये। एक अन्य उम्मीदवार ग्राम चरमुडिया निवासी राहुल बांधेकर 25 वोट पर सामाजिक जनो के आदेष को स्वीकार किये।
समाज के संचालक मण्डल के प्रधान शंकर रात्रे ने बताया कि कुल 113 मत पडे थे जिसमे 46 वोट पाकर भावसिंग डहरे सतनामी समाज ब्लाक कुरूद के अध्यक्ष पद पर निर्वाचन हुए। निर्वाचन पष्चात् सभा का आयोजन किया गया जिसमे नवनिर्वािचत अध्यक्ष भावसिंग डहरे ने अपना विचार रखते हुए सभी लोगो का आभार माना। सभा को समाज के पूर्व अध्यक्ष मूूलचंद चंदेल, युवलाल चेलक, तेजेन्द्र तोड़ेकर, भुशण बारले सहित अनेक लोगो ने संबोधित किया जबकि मनोज टण्डन ने सभा का संचालन किया। चुनाव कार्यक्रम को सम्पन्न कराने मे संचालक सदस्य जगदीष चतुर्वेदी, छन्नू महिलांग, चुनाव अधिकारी चोमन जोषी, खिलावन बारले, राजु बघेल, गजेन्द्र टण्डन, डेमन कुर्रे, मनहरण बघेल का सहयोग सराहनीय रहा। अन्य व्यवस्था मे लकेष (लक्की सब्जी वाला ) जागेष्वर सायतोड़े ने सहयोग प्रदान किया। षंकर रात्रे ने बताया कि सतनामी समाज जिला धमतरी के अध्यक्ष का चुनाव 08 दिसम्बर को शीतलापारा हटकेशर (वार्ड धमतरी के सतनाम भवन मे सुबह 09 बजे से प्रारंभ होगा। सम्पूर्ण चुनाव कार्यक्रम एक ही दिन मे सम्पन्न होगा।