नई दिल्ली। विदेशमंत्री डॉ. सुब्रहमण्यम जयशंकर 18 से 20 दिसम्बर तक नई दिल्ली में होने वाले तीसरी भारत-मध्य एशिया वार्ता की मेजबानी करेंगे। कजाकिस्तान, क्रिगिज़ गणराज्य, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के विदेशमंत्री भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। भारत ने दूसरी बैठक पिछले वर्ष अक्तूबर में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित की थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने नई दिल्ली में कहा कि पिछले कुछ वर्षों से भारत की पांच मध्य एशियाई देशों के साथ वार्ता की प्रक्रिया जारी है। श्री बागची ने कहा कि भारत ने अफगानिस्तान को 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं भेजने का संकल्प लिया है।