नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में रक्षा प्रतिष्ठान महानिदेशालय के 96वें स्थापना दिवस पर रक्षामंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार-2021 प्रदान किए। स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, लोकसेवा और भूमि प्रबंधन के क्षेत्र में नवोन्मेष और डिजिटल उपलब्धि के लिए ये पुरस्कार प्रदान किए गए। इस वर्ष ई-छावनी परियोजना के कार्यान्वयन में उपलब्धि के लिए रक्षामंत्री ने नए पुरस्कार की शुरूआत की है। इस वर्ग में स्वच्छ छावनी, स्वस्थ छावनी, लोकसेवा में नवोन्मेष, भूमि रिकार्ड प्रबंधन, छावनी, अस्पतालों में सुधार और ई-छावनी परियोजना का कार्यान्वयन शामिल है। विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पुरस्कार जीतने वाले संगठन, छावनी परिसर की उन्नति के लिए कार्य करेंगे। रक्षामंत्री ने महानिदेशालय के छावनी इलाकों में सैन्य अधिकारियों, सैनिकों और उनके परिवारों सहित 20 लाख से अधिक नागरिकों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयासों की सराहना की।