धमतरी। विदित हो कि आम आदमी पार्टी जिला कार्यकारिणी का बैठक दिनांक 24 नवंबर रविवार को जिला कार्यालय में आपात किया गया था। बैठक में नगरी निकाय चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुआ साथ वार्ड मेंबर,पार्षद के संभावित उम्मीदवारों पर भी विचार विमर्श करने के पश्चात नगरीय निकाय चुनाव समिति का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से युवा विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत भट्ट को नगरीय निकाय चुनाव हेतु जिला चुनाव प्रभारी बनाया गया । जिला चुनाव प्रभारी बनाने के बाद भट्ट ने धमतरी नगर निगम चुनाव प्रभारी के लिए विकास जैन, आमदी नगर पंचायत चुनाव प्रभारी नीरज साहू एवं मानिक साहू, कुरूद नगर पंचायत चुनाव प्रभारी की पुरषोत्तम चंद्राकर, भखारा नगर पंचायत चुनाव प्रभारी के लिए चेतन शकरे एवं तामेश्वर मौर्य को नियुक्त किया । उक्त सभी नियुक्ति प्रदेश सह संयोजक शत्रुघ्न सिंह साहू एवं अकबर मंडावी जिला अध्यक्ष के अनुशंसा पर प्रदेश सचिव उत्तम जसवाल प्रदेश महिला अध्यक्ष दुर्गा झा एवं प्रदेश कोर कमेटी के वदूध आलम ने संयुक्त रूप से नियुक्ति जारी कर बधाई दिया। निशात भट्ट एवं अन्य सभी साथियों के चुनाव प्रभारी बनाए जाने से कार्यकर्ताओं में खुशी की उमंग छा गई। सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण नवनियुक्त प्रभारियों को बधाई दी एवं मिठाईयां बांटकर आपनी खुशियों का इजहार किया। जिला चुनाव प्रभारी निशात भट्ट ने इस नियुक्ति के लिए सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं पूरी इमानदारी और निष्ठा पूर्वक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए नगरीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी का संदेश एवं वार्ड के घर.घर तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा कहते हुए आभार व्यक्त किया। उक्त बैठक मे उत्तम जसवाल ,दुर्गा झा, शत्रुघ्न सिंह साहू , निशांत भट्ट ,सत्यम पुरी गोस्वामी, राजनंदन ,अकबर मंडावी, मानिक साहू, नीरज साहू ,लक्ष्मी मारकंडे, पुरषोत्तम चंद्राकर ,वजूद आलम, विकास जैन, महिपाल सोनी, चेतन शकरे, टोमेश्वर ,भीकम साहू आदि उपस्थित थे।