भिलाई। हिन्द की चादर के नाम से जाने वाले शहीद गुरु तेग बहादुर जी के शहादत दिवस के अवसर पर कार्यक्रम कैम्प 1 के गुरुद्वारा में किया गया। प्रोग्राम में मुख्यातिथि छत्तीसगढ़ राज्य के अल्पसंख्यक आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा उपस्थित हुए। शहीदी दिवस पर आए आतिथि का गुरुद्वारा तेगबहादुर जी भिलाई के कमेटी ने सरोपा से अध्यक्ष महेंद्र सिंग छाबड़ा का सम्मान किया। उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि, मैं आप सभी के बीच का होने के साथ शासन के मुख्य विभाग में पद पर हूँ, विभाग की ओर से जो भी सहायता सिख समाज की ओर से माँंग होगा उसे पूरा करने कोशिश करूँंगा। आप सभी ने जो मेरा सम्मान किया है उसके लिए मैं समाज का आभार व्यक्त करता हूँ।
कार्यक्रम में शदीद तेग बहादुर के जीवन पर आधरित धार्मिक बाते सेवादारों की टीम ने सुनाई। कार्यक्रम में पूर्व राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंग कैम्बो, सिख पंचायत के अध्यक्ष जसबीर सिंग चहल, गुरुमीत होरा रायपुर, सुखबीर सिंग ब्रोका, गुरुनाम सिंग कूका, गुरमीत सिंग गाँंधी, लखविंदर रंधावा, कैम्प 1 गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष बलदेव सिंग, ज्ञानसिंग, आयोग के पूर्व अध्यक्ष के मीडिया प्रभारी ईस्माइल खान, सहित गुरुद्वारा तेज बहादुर कैम्प 1 के पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों सिख समाज के लोग कार्यक्रम में उपस्थित हुए।