धान खरीदी की माँग को लेकर जोरदार नारेबाजी
भिलाई। सांसद निवास घेराव कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के कांँग्रेसजनों ने सांसद विजय बघेल के निवास का घेराव किया। जिला कांँग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष द्वय श्रीमती तुलसी साहू व आर.एन.वर्मा एवं प्रतिमा चन्द्राकर के नेतृत्व में ढोल नगाड़ा बजाते हुए काँंग्रेसियों का समूह बेरोजगार चौक सिविक सेंटर से पैदल मार्च करते हुए सांसद निवास पहुँचा। धान खरीदी में बोनस देने की माँंग करते हुए सांसद के नाम ज्ञापन पत्र तहसीलदार जयंत सिंह को सौंपा। जिले के निर्वाचित सांसद से मांँग की गई कि वे किसानों के हित में दिल्ली की सदन में आवाज उठाये। प्रधानमंत्री से बात कर छत्तीसगढ़ राज्य के चावल को केंद्रीय पुल में लेने की माँंग करे। छत्तीसगढ़ के किसानों का धान 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदे। ताकि पिछले वर्ष की भांति इस बार भी किसानों के जीवन मे खुशहाली और संपन्नता आ सके। किसानों को अगर बोनस मिलना बंद हो जाएगा तो वे फिर से आर्थिक दबाव में आ जाएंगे जो छत्तीसगढ़ के जनता के लिए अच्छी स्थिति नही होगी। कांँग्रेसजनों ने मोदी के किसान विरोधी नीति की जमकर आलोचना करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी किए। उनके जन विरोधी नीति से देश मे उत्पन्न आर्थिक मंदी के खिलाफ जनता ने आक्रोश व्यक्त किया। सांसद ने आश्वसन दिया के वे भी किसान है और किसानों की विचार से प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे। इस घेराव कार्यक्रम मंगा सिंह, नीता लोधी, हेमशंकर शमा, नीलेश चौबे, उमाकांत चन्द्राकर, नंदकुमार सेन, मुकुन्द भाउ, जी याकूब, हेमलता साहू, अमित जैन, भारत चन्द्राकर, सरिता परगनिया, देवेंद्र देशमुख, डिकेन्द्र हिरवानी, पुरेन्द्र वर्मा, तरुण बंजारे, चंद्रकांत कोर्रे, कन्हैया महानंद, संजय साहू, श्याम वर्मा, जगदीस दीपक, संदीप द्वीवेदी, प्रवीण गोस्वामी, प्रमोद प्रभाकर, युगल मंडावी, राकेश यादव, राजूलाल साहू, चंद्र कुमार चन्द्राकर, गिरीश हिरवानी, छन्नू लाल गजपाल, रानी कुरैशी, इलियास चौहान, सरला पोद्दार, भागवत बंछोर, राहुल देशमुख, सागर ताम्रकार, शैलेश देवांगन ने घेराव के दौरान उपस्थित थे। 25 नवंबर को अहिवारा विधानसभा के कांँग्रेसजनों के द्वारा सांसद निवास का ढोल नगाड़े बजाते हुए घेराव किया जाएगा। सिविक सेंटर में प्रात: 11 उपस्थित होकर संसद निवास की ओर कूच करेंगे।