भिलाईनगर। जन अधिकार परिषद द्वारा मितानिन दिवस पर मितानिन और पूरे समूह का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों मितानिन समाजसेवक और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे मितानिन जो कि, समाज के प्रत्येक वर्ग में अपनी उपस्थिति के माध्यम से महिलाओं, शिशुए बच्चों को स्वास्थ्य से संबंधित बिमारियों से बचने लोगों को जागरूक करती हैं, साथ ही गर्भवती महिलाओं को खान पान बैलेंस और आवश्यक डाइट की जानकारी देकर 24 घंटे की सेवा करती है उनके इस सेवा को आमजन और जन अधिकार परिषद अभिनंदन करता है। इस कार्यक्रम के जिला समन्वयक विकास लकड़ा, एरिया कोऑर्डिनेटर टोमिन साहूए, पुष्पा मिश्रा, एम.टी.बबिता वानखेड़े, नमिता सेन, आरती वर्मा, कल्पना खोब्रागडे, अभिज्ञा सिंह, रुक्मणी वर्मा, हँसमती साहू, शांता साहू, नमिता वर्मा, जमुना देवी, रजनी साहू, पूनम चन्देल, मंजू मिश्रा, मितानिन माया दामले, संगीता घरडे, अलका वासनिक, पूनम कश्यप, दुर्गा यादव, पूनम रामटेके, गीता साहनी, वर्षा मेश्राम, कुमारी टोनडरे, वछला रामटेके, ममता चन्द्रिकापुरे, सुक्रधरा वासनिक, तुलेश्वरी यादव और सभी मितानिन का सम्मान किया किया गया और नवनियुक्त एल्डरमेन शमशेर बहादुर कांचा और सादाब का जन अधिकार परिषद के अध्यक्ष अरुण सिंह सिसोदिया और नीतीश कश्यप कार्यक्रम आयोजक द्वारा शाल और पुष्पहार से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अरुण सिंह सिसोदिया प्रदेश अध्यक्ष जन अधिकार परिषद और कार्यक्रम की अध्यक्षता इरफान खान समाजसेवक ने और आभार प्रदर्शन आयोजक नीतीश कश्यप सचिव ने किया।