भिलाई। लॉयनेस क्लब भिलाई सेवा कार्यों म हमेशा ही अग्रणी भूमिका निभाते आ रहा है मूक बधिर शाला प्रयास में बच्चों के चेहरे पे हल्की से मुस्कान लाने का एक छोटा सा प्रयास किया। स्कूल के हॉस्टल में रहने वाले बच्चों के खेलने के लिए बैटमिंटन का पूरा सेट दिया गया एवं साथ ही। बच्चों को खेलकूद के लिए प्रोत्साहित किया गया। लॉयनेस क्लब भिलाई द्वारा सभी बच्चों को स्वादिष्ट नाश्ता कराया गया। इस अवसर पर लॉयनेस क्लब भिलाई की अध्यक्ष ला.सुषमा उपाध्यक्ष, सचिव ला.सविता श्रीवास्तव,ला.लता मंत्री, प्रयास स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती सुजाता अय्यर, शिक्षक पांडे एवं स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहे।