धमतरी । जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी की अध्यक्षता में विधायक निवास में नगर पंचायत चुनाव, दिल्ली जाने एवं सांसद निवास में नगाड़ा बजाने के संदर्भ में विस्तृत चर्चा करने के लिए बैठक रखी गई। सर्वप्रथम नगर पंचायत चुनाव के सम्बंध में उपस्थित सभी वरिष्ठ कांग्रेसजन एवं कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा कर वार्डों में बैठक लेने पर्यवेक्षक, प्रभारी बनाने से लेकर सभी आवश्यक विषयों पर रणनीति बनाई गई। सभी ने नगर पंचायत चुनाव जीतने का संकल्प लिया। इसी तरह 14 दिसम्बर को दिल्ली में प्रदर्शन करने एवं सांसद निवास में प्रदर्शन करते हुए नगाड़ा बजाने के लिए भी रणनीति तैयार की गई।
बैठक में डॉ. लक्ष्मी धु्रव विधायक, पूर्व विधायक अम्बिका मरकाम, पूर्व मंत्री माधवसिंह धु्रव, आलोक जाधव, राजेन्द्र सोनी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी, कैलाश प्रजापति अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव, कृष्ण कुमार कश्यप, भानेन्द्र ठाकुर, राघवेंद्र वर्मा, रूद्रप्रताप नाग, भूषण साहू, पेमन स्वर्णबेर, रवि ठाकुर, नरेश, शिखर छाजेड़, भरत निर्मलकर, अंजोर निषाद, गोपी कृष्ण लहौरिया, हासम मेमन, किशन गजेंद्र, कुलदीप साहू, रघुनाथ साहू, लक्ष्मीनाथ साहू, सोहन चतुर्वेदी, अख्तर खान, पिंकी यदु, अरविंद नेताम, हरीश साहू, सोनू चौहान, तेजेन्द्र भट्ट, आदित्य तिवारी, आदित्य ठाकुर, सल्लू खान, ईशु अली, रोहाणी बाई साहू, नंदनी कंचन, गज्जू कंचन, पूरन नेताम, टिंकू, वशुदेव, सोहेल मंसूर,मधु साहू, मिक्की गुप्ता,प्रदीप साहू, शिव साहू, हेमू साहू, सलमान रज़ा, पीके राजन, महेंद्र पांडेय, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।