धमतरी। समाज के सबसे निचले स्तर पर अपनी सेवा प्रदान करने वाली मितानिनों का सम्मान अन्तर्राष्ट्रीय मितानिन दिवस पर विधायक रंजना साहू तथा नगर निगम के सभापति राजेंद्र शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शहर के सभी चालीस वार्ड की मितानिन सहित उनके प्रेक्षक भी सम्मलित हुए। इस अवसर पर विधायक रंजना साहू ने कहा कि समाज में काम करने के लिए संवेदना होनी चाहिए, इससे ही समर्पण का भाव व्यक्ति में आता है। यह भावना मितानिन बहनों मे स्वप्रेरणा से आ चुकी है, जिसके कारण समाज उन्हें पूजता है, वे मानवीय संवेदनाओं की साक्षात प्रतिमूर्ति है। निगम सभापति राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि सेवा का कोई मूल्य नहीं होता। इस अवसर पर शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, पार्षद सविता यादव, जनपद सदस्य अनिता यादव, विजय ठाकुर, मुकेश शर्मा, पार्षद कमलेश कोसरिया, पार्षद दीपक लोंधे , रेशमा शेख, ममता सिन्हा, कुलेश सोनी, फलेश सार्वा, कोमल सार्वा, अमित साहू, गोविंदा गुप्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दीपा निषाद तथा आभार प्रकट संगीता साहू ने किया ।