धमतरी। बीसीएस शासकीय स्नातकोश्रर महाविद्यालय धमतरी में 71वां एनसीसी दिवस समारोह 24 नवम्बर को महाविद्यालय के खेल मैदान में प्राचार्य डॉ. चन्द्रशेखर चौबे के मुख्य आतिथ्य एवं आरआर श्रीवास प्राचार्य नूतन स्कूल, नीता सालोमन मॉडल स्कूल, टीआर सिन्हा सर्वोदय स्कूल, गजेन्द्र पटेल आस्था विद्या मंदिर रांवा के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। एनसीसी अधिकारी डॉ. राकेश साहू, शेख रमजानी खान, बबीता कश्यप, डिगेश्वर साहू, कमलेश देशमुख भी उपस्थित रहे। सभी कैडेटस ने मौजूद अतिथियों को परेड की सलामी दी। मार्चपास्ट की कार्यवाही की गई। जिसमें प्रथम क्रम में पीजी कॉलेज के सीनियर विंग, द्वितीय क्रम में सीनियर डिवीजन, तृतीय क्रम में मॉडल स्कूल के जूनियर विंग, चौथे क्रम में जूनियर डिवीजन, पांचवे क्रम में नूतन स्कूल एवं छठवें क्रम में सर्वोदय स्कूल के कैडेट्स थे। कार्यक्रम में सभी कैडेट्स को मुख्य अतिथि डॉ. चन्द्रशेखर चौबे ने शपथ दिलाई।
एनसीसी कैडेट द्वारा सेक्शन अटैक की कार्यवाही का प्रदर्शन किया गया जिसमें आंतकवादियों के बंकर को सेना द्वारा अटैक करते हुए किस प्रकार ध्वस्थ किया जाता है, उसकी जोरदार प्रस्तुति दी। उपस्थित जनसमूह ने करतल ध्वनि से इस प्रदर्शन का उत्साहवर्धन किया। सेक्शन अटैक कार्यवाही के पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसमें स्वागत् गीत, देश भक्ति, सामूहिक नृत्य एवं एकल तथा सामूहिक देशभक्ति गायन एवं छत्तीसगढ़ी नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में अतिथि गजेन्द्र पटेल ने नीता सालोमन एवं डॉ. चन्द्रशेखर चौबे ने कैडेटस का उत्साहवर्धन करते हुए उनके एकता, अनुशासन और शानदार प्रस्तुति के लिए बधाई दी। मुख्य अतिथि द्वारा रक्तदाता कैडेटस, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागी, परेड कमाण्डर एवं प्लाटून कमाण्डरों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया। एनसीसी गीत एवं राष्ट्रगान द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया। केयर-टेकर पीजी कॉलेज डॉ. राकेश साहू ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन सेकेण्ड आफिसर बबीता कश्यप मॉडल इंग्लिश स्कूल एवं नूतन स्कूल के एनसीसी आफिसर शेख रमजानी खान ने आभार व्यक्त किया।