सोशल मीडिया के सदुपयोग विषय पर व्याख्यान

भिलाईनगर। शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी के काउंसलिंग सेल के तत्वाधान में सोशल मीडिया के सदुपयोग विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता अरुण कुमार श्रीवास्तव फाउंडर ऑफ चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन, प्रेसिडेंट ऑफ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ उपस्थित रहे। इन्होंने सोशल मीडिया के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि आज यह हमारे लिए आवश्यक हो गया है, इसके माध्यम से हम अपडेट रहते हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी हमें लाइव देखने को मिल जाती है।
उन्होंने जे.एन.य.ू जैसे महत्वपूर्ण और प्रसिद्ध शिक्षा संस्थान की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे संवेदनशील विषय पर हम तुरंत प्रतिक्रिया दे सकते हैं, किंतु इसका हमेशा समझदारी से उपयोग करना चाहिए। सही और सच्चे खबरों के लिए उपयोग करना चाहिए। भडक़ाऊ और गलत संदेशों का अपने विवेक का उपयोग करते हुए उसका खंडन करना चाहिए। वहीं अंतरराष्ट्रीय धावक ली कूपर का उदाहरण देते हुए कहा कि इनके संघर्ष और आत्मविश्वास को हम मीडिया के माध्यम से ही जान पाते हैं कि उनके दोनों पैर ना होते हुए भी सामान्य धावकों के साथ प्रतिस्पर्धा की और विजयी रहे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में महाविद्यालय निदेशक एवं प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह, अतिरिक्त निदेशक जे दुर्गा प्रसाद राव, दिवाकर एवं प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *