बीएसपी के ईडी वक्र्स ने मोबाइल ऐप का किया शुभारंभ

भिलाई। संयंत्र के कार्यपालक निदेशक वक्र्स पी.के.दाश ने 23 नवम्बर को मोबाइल एप्लिकेशन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक पीयूष कुमार, आर.के.गुप्ता, पी.के. सरकार एवं संयंत्र के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। विदित हो कि, मोबाइल एप्लिकेशन बीएसपी के कर्मचारियों के साथ विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए आसानी से पहुँच प्रदान करेगा। वर्तमान में मोबाइल ऐप में भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के लिए टेलीफोन डायरेक्टरी, मासिक वेतन विवरण और क्वार्टर भुगतान/रिकवरी का विवरण उपलब्ध होगा। मोबाइल ऐप सीएंडआईटी द्वारा विकसित किया गया है। इस दौरान सीएंडआईटी की सुश्री अमृता गंगराडे और टी.एस.हंस ने मोबाइल ऐप के बारे में प्रस्तुतिकरण दिया और इससे संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की।
यह मोबाइल ऐप, उपयोगकर्ता को चलाने में सुविधाजनक लगे साथ ही डेटा और सर्वर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे डिजाइन और विकसित किया गया है। इस ऐप को विकसित करने के लिए उचित आईटी आधारभूत संरचना की स्थापना की गई और कोडिंग अनुशासन का पालन किया गया। मोबाइल ऐप के प्रारंभ होने से भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिकों को एक और सुविधा मिल गई। इसके अतिरिक्त आईटी-सक्षम कर्मचारियों की सूचना सुविधाओं में एक और नया आयाम जुड़ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *