भिलाई। वरि. पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने आज 7 निरीक्षक, एक उपनिरीक्षक एवं एक सहायक उप निरीक्षक की नई पदस्थापना की है। राजेश बागड़े को दुर्ग कोतवाली व गोपाल कुमार वैश्य को सुपेला का थाना प्रभारी पदस्थ किया है। जारी आदेश के अनुसार निरीक्षक राजेश बागड़े भिलाईनगर से थाना प्रभारी कोतवाली दुर्ग, सुरेश कुमार ध्रुव थाना प्रभारी दुर्ग से थाना प्रभारी भिलाईनगर, गोपाल कुमार वैश्य थाना प्रभारी अजाक से थाना प्रभारी सुपेला, बृजेश कुशवाहा थाना प्रभारी सुपेला से थाना प्रभारी बोरी, सुरेन्द्र कुमार उइके थाना प्रभारी बोरी से थाना प्रभारी खुर्सीपार, त्रिनाथ त्रिपाठी रक्षित केन्द्र दुर्ग से प्रभारी जिविशा, व्ही.प्रभा राव रक्षित केन्द्र दुर्ग से महिला थाना प्रभारी, उप निरीक्षक श्याम सिंह नेताम थाना उतई से चौकी प्रभारी मचांदूर व सहायक उप निरीक्षक देवशरण सिंह चौकी प्रभारी मचांदूर से चौकी प्रभारी अंजोरा पदस्थ किये गये हैं। वहीं निरीक्षक योगिता खापर्डे प्रभारी महिला थाना से रायपुर, उप निरीक्षक राजेश मिश्रा चौकी प्रभारी अंजोरा से बीजापुर के लिए आज रिलीव कर दिये गये।