भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी में 71वां एन.सी.सी. दिवस के अवसर पर 5 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के द्वितीय दिवस आज बुधवार को पौधरोपण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह ने 71वाँं एन.सी.सी. दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में एन.सी.सी. के कैडेट के द्वारा पौधरोपण करते हुए कैडेटों का का उत्साह वर्धन किया। अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि इस तरह के आयोजन कैडेटों के द्वारा किया जाना चाहिए जिससे कि वे पर्यावरण के प्रति सजग रहें। इस वृक्षारोपण में एन.सी.सी. कैडेट, एस.डी. के 30 और एस.डब्ल्यु के 15 कैडेट शामिल हुए। इस कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट डॉ. कृष्ण जीबोन मंडल एवं लेफ्टिनेंट उज्जवला भोंसले सहित महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे।