नेहरु आर्ट गैलरी में राहुल के छायाचित्रों की एकल प्रदर्शनी उद्घाटित

भिलाई। संयंत्र के जनसम्पर्क विभाग द्वारा संचालित एवं इंदिरा प्लेस, सिविक सेंटर स्थित नेहरु आर्ट गैलरी में 21 नवम्बर को राहुल एन कुंटे द्वारा खींचे गए छायाचित्रों की एकल प्रदर्शनी लगाई है। संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक सतीश कुमार बतौर मुख्य अतिथि आज गरिमामयी उपस्थिति प्रदान कर इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर कुमायु विश्वविद्यालय नैनीताल के डीन एवं दृश्यकला के फैकल्टी और ड्राइंग एवं पेंटिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ.शेखर चन्द्र जोशी, इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ के रूपकला विभाग के प्रोफेसर कपिल शर्मा, संयंत्र के महाप्रबंधक जनसम्पर्क सुबीर दरिपा, उप महाप्रबंधक जनसम्पर्क प्रशान्त तिवारी, प्रबंधक जनसम्पर्क नितिन कनिकदले, संयंत्र के पूर्व अधिकारी एवं प्रतिष्ठित फोटोग्राफर विपिनचन्द्र शर्मा, काष्टकला के कलाकार श्रवण चोपकर सहित इस्पात नगरी के कलाप्रेमी नागरिक और बड़ी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने आगंतुक पुस्तिका में अपने विचार व्यक्त करते हुए लिखा कि श्री कुंटे की फोटोग्राफी कला सराहनीय है और उनकी कला में ऊँचाइयाँ नजर आईं। फोटोग्राफी और फोटोग्राफर ने विभिन्न काम्बीनेशन को बहुत सुन्दर तरीके से चित्रित किया है। यह प्रदर्शनी 21 से 23 नवम्बर तक संध्या 5.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक आम नागरिकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *