इंदौर । इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार अलसुबह देपालपुर पंचायत के सचिव योगेश दुबे के घर अचानक छापा मारा। इंदौर लोकायुक्त की टीम पंचायत सचिव योगेश दुबे के घर सुबह करीब 5.30 बजे पहुंची और सर्चिंग शुरू की। खबर लिखे जाने तक पंचायत सचिव के घर पर छापे का कार्रवाई जारी थी। देपालपुर जनपद के ग्राम पंचायत अत्याना पदस्थ सचिव योगेश दुबे की जमीन जायदाद, संपत्ति और बैंक खातों के बारे में लोकायुक्त पुलिस जानकारी जुटा रही है। गौरतलब है कि पंचायत सचिव के खिलाफ कई गांव वाले शिकायत कर चुके हैं और लंबे समय से लोकायुक्त पुलिस पंचायत सचिव योगेश दुबे के क्रियाकलापों पर नजर रख रही थी।