भिलाई। संयंत्र के ओर हैंडलिंग प्लांट में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत् दिनेश कुमार देवांगन बेस्ट प्रबंधन प्रशिक्षु 2018-19 के लिए डॉ.ईआरसी शेखर गोल्ड मेडल से सम्मानित हुए। आज 21 नवम्बर को नेहरु साँंस्कृतिक भवन, सेक्टर-1 में आयोजित नेहरु पुरस्कार वितरण समारोह-2019 में बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता देवांगन को डॉ.ईआरसी शेखर गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इसके तहत उन्हें 10 ग्राम सोने का सिक्का व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इसके अलावा इसी बैच के चार प्रबंधन प्रशिक्षुओं को सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रशंसा प्रमाण पत्र प्राप्तकर्ताओं में सुश्री चेतना शर्मा, सहायक प्रबंधक, आरएमपी-3; नीरज श्रीकिशन तोसनीवाल, सहायक प्रबंधक, एसएमएस-3; शुभम धु्रव, सहायक प्रबंधक, एसएमएस-3 एवं विनय कुमार पवार, सहायक प्रबंधक, आरएमपी-3 शामिल हैं।
इस अवसर पर सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता ने युवा प्रबंधकों को बधाई देते हुए कहा कि, आप अपने जिम्मेदारी को उत्कृष्टता के साथ निर्वहन करते हुए संयंत्र की प्रगति में अमूल्य योगदान देंगे।