भिलाई। जिले के ग्राम छाटा में रहने वाले एक 6 वर्ष के बच्चे की सेप्टिक टैेंक में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना कैसे हुई फिलहाल पुलिस इस मामले की जांँच कर रही है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि, खेलते खेलते बच्चा सेप्टिक टैंक में गिर गया हाोगा, जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई। बुधवार की शाम से बच्चे के नहीं मिलने पर परिजनों ने उनके बच्चे के गुमशुदकी की रिपोर्ट उतई पुलिस थाने में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस सहित परिजन भी लगातार बच्चे की तलाश कर रहे थे।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह परिजनों की नजर समीप बने सेप्टिक टेंक पर गई, जहाँं उनका 6 वर्षीय बेटा लक्की यादव पानी में डूबा हुआ नजर आया। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंँचकर लाश को बाहर निकलवाने की कार्रवाई करने के साथ साथ जांँच में जुट गई। फिलहाल उतई पुलिस जाँंच में जुटी हुई है। क्षेत्र में एक सेप्टिक टैंक खुला रखने की एक बड़ी लापरवाही भी सामने आई है, जिस वजह से एक मासूम की जान चले गई। इस मामले में पुलिस बच्चे के रिश्तदारों और जान पहचान वालों से भी पूछताछ कर रही है। घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है। पुलिस हत्या के एंगल पर भी जांँच कर रही है।