भिलाई। नगर पालिका निगम जोन 1 के कमिश्नर अमिताभ शर्मा एवं वार्ड पार्षद सोषन लोगन द्वारा आज संबंधित वार्ड एवं दाऊ बाड़ा तालाब का दौरा कर वहाँ के रहवासियों एवं मॉर्निंग वाक हम साथ साथ है गु्रप के सदस्यों से मुलाक़ात कर स्वच्छता एवं पर्यावरण तथा मुलभूत समस्याओं से अवगत होते हुये वहाँं के हो रहे कार्यों का जायजा लिया।
उन्होंने पार्षद द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रशंसा भी की। स्थानीय पार्षद सोषन लोगन एवं अमिताभ भट्टाचार्य स्वच्छता ब्रांड एम्बेस्डर द्वारा आयुक्त को हम साथ साथ है गु्रप के द्वारा भरी गर्मी से लेकर अभी तक किये गए सभी स्वच्छता एवं पर्यावरण के कार्यो को विस्तार से जानकारी दी गयी। जिसे सुनकर एवं जानकर उन्होंने ख़ुशी जाहिर की। स्थानीय लोगों एवं ग्रुप के लोगों ने आयुक्त से निवेदन करते हुए अपनी मांँग रखते हुए, ओपन जिम लगाने, तालाब में सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था, पर्याप्त रौशनी, रोजाना साफ़ सफाई एवं गेट व फेंसिंग को ठीक करवा कर गेट पर लॉक करवाने हेतु बाते रखी, जिसे ज़ोन आयुक्त ने यथासम्भव सहायता एव निराकरण करने का आश्वाशन दिया।