भिलाई। इस्पात नगरी के भट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत पावर हाउस रेलवे क्रॉसिंग के पास लगभग 35 से 40 वर्षीय युवक की जली हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एफ एसएल टीम व पुलिस कर्मी घटनास्थल पहुंँचकर मामले की जांँच में जुट गए, पूरे मामले की जांँच जारी है। देर संध्या जली हुई लाश की शिनाख्त हार्डवेयर व्यवसायी जितेन्द्र वर्मा, शास्त्री मार्केट नंदनी रोड निवासी के रूप में शिनाख्त हुआ है। पुलिस के अनुसार मामला आत्महत्या का लगता है। पुलिस के अनुसार आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। भट्टी पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश को पंचनामा के पश्चात मच्र्युरी में रखा गया दिया है, पोस्ट मार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया जायेगा।