धमतरी। छाती नहर के पास सडक़ किनारे पानी में पड़ी हुई एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार छाती नहर के पास लोगों ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में तैरते हुए देखा। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद कुरूद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक का शव पानी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल युवक की शियानाख्त नही हुई है। मामला हत्या का है या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं कुरूद पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है ।