धमतरी। बोरई थाना इलाके के जामपानी गांव में एक खलिहान के खरही में देर रात आग लगने का मामला सामने आया हैण्बताया जा रहा है कि इस खलिहान में पांच एकड़ का उपज रखा हुआ था जो आग में जलकर पूरी तरह स्वाहा हो गया है। ये खलिहान जामपानी गांव की रहने वाली सियाबाई मरकाम की है जिन्होंने अपने फसल को एक जगह इक्क_े कर रखा था ताकि उनकी मिंजाई कर सके और अच्छे दामों में अपने उपज को बेच सके लेकिन उनकी मेहनत पर अब पानी फिर चुका है उनकी माने इस घटना में डेढ़ लाख रु से ज्यादा नुकसान हुआ है। फिलहाल पीडि़त किसान ने इसकी सूचना ग्राम पंचायत और पटवारी को दी है वही अब इसकी शिकायत पुलिस में करने की तैयारी में है।